Rahul Gandhi Targets Modi Government : राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश में लॉकडाउन पूरी तरह फेल हुआ, आगे क्या करेंगे?

Rahul Gandhi Targets Modi Government :  राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- देश में लॉकडाउन पूरी तरह फेल हुआ, आगे क्या करेंगे?

नई दिल्ली :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने  मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर लॉकडाउन फेल होने का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो महीने पहले कहा था कि हम 21 दिन में कोरोना वायरस को हरा देंगे, लेकिन अब 60 दिन बाद हमारे देश में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है और लॉकडाउन को हटाया जा रहा है.

आपको बता दें कि, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.  राहुल गांधी ने कहा- लॉकडाउन के चार चरणों में वो नतीजे नहीं मिले हैं, जो पीएम ने उम्मीद की थी. ऐसे में अब हम सरकार से पूछना चाहते हैं कि सरकार आगे क्या करेगी, क्योंकि लॉकडाउन फेल हो गया है. राहुल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी शुरुआती वक्त में फ्रंटफुट पर खेलते हुए दिखे, लेकिन अब वो बैकफुट पर हैं. लेकिन पीएम को फिर फ्रंटफुट पर आना होगा.

राहुल गांधी ने आगे कहा- नरेंद्र मोदी ने जो पैकेज में ऐलान किया है, उससे कुछ नहीं होने वाला है. सरकार में बैठे लोगों में डर है कि अगर गरीबों को ज्यादा पैसा दिया, तो बाहर के देशों में गलत संदेश जाएगा. राहुल गांधी ने  मजदूरों की समस्या का भी जिक्र किया.हुल गांधी ने कहा कि आज मजदूर कह रहे हैं कि हमारा भरोसा टूट गया, ये शब्द किसी को नहीं कहने चाहिए क्योंकि देश में किसी का भरोसा नहीं टूटना चाहिए. सरकार अभी भी मजदूरों की मदद कर सकती है और हर मजदूर के खाते में 7500 रुपये दे सकती है.

साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर ये आरोप भी लगाया कि दुनिया जब लॉकडाउन हटा रही है तो वहां केस कम हो रहे हैं, लेकिन हमारे यहां केस बढ़ रहे हैं और लॉकडाउन हट रहा है. राहुल ने सवाल किया कि पीएम मोदी गरीबों के लिए, किसानों के लिए क्या कर रहे हैं उसका जवाब दे दें.

Leave a comment