Rahul Gandhi Targets Modi Government : राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पीएम में हिम्मत नहीं कि चीन का नाम ले पाएं

Rahul Gandhi Targets Modi Government : राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- पीएम में हिम्मत नहीं कि चीन का नाम ले पाएं

नई दिल्ली :लद्दाक में LAC पर हुई हिंसक झड़प को लेकर विपक्षी पार्टी मोदी सरकार पर लगाता हमला बोल रही है. वहीं अब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि, भूल जाएं कि हम चीन के सामने खड़े हो सकते हैं. प्रधानमंत्री मोदी में इतनी हिम्मत नहीं है कि वो चीन का नाम तक ले पाएं.

आपको बता दें कि, लद्दाक में LAC पर हुई हिंसक झड़प को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक खबर को शेयर किया है. जिसमें कहा गया है कि, चीन के अतिक्रमण की बात कबूलने वाले दस्तावेज को रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट से हटाया गया है. दरअसल आपको बता दें कि, रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर एक डॉक्यूमेंट अपलोड किया था, जिसमें कहा गया था कि, लद्दाख के कई इलाकों में चीनी सेना के अतिक्रमण की घटनाएं बढ़ीं है.

वहीं रक्षा मंत्रालय ने डॉक्यूमेंट में ये स्वीकार किया था कि, मई महीने से चीन लगातार LAC पर अतिक्रमण बढ़ाता ही जा रहा है. लेकिव बाद में रक्षा मंत्रालय ने इस दस्तावेज को अपनी वेबसाइट से हटा लिया गया. लद्दाक में LAC पर हिंसक झड़प होने के बाद से ही विपक्षी पार्टी कॉन्ग्रेस लगातार मोदी सरकार पर निशाने साध रही है. साथ ही इस पूरे मद्दे को लेकर कांग्रेस के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. उन्होंने कहा कि चीन की सेना ने हमारी जमीन पर अतिक्रमण किया. हमारी सेना LAC पर लड़ रही है.

Leave a comment