
Mithun Barber: लोकसभा चुनाव के समय राहुल गांधी यूपी के रायबरेली के एक सैलून में दाढ़ी-बाल कटवाने गए थे। अब कांग्रेस नेता ने उसी सैलून के नाई को एक खास तोहफा भेजा है। नेता के दाढ़ी-बाल बनाने वाला नाई लालगंज निवासी मिथुन है। राहुल ने मिथुन नाई को एक शैंपू चेयर, दो हेयर कटिंग चेयर और एक इनवर्टर बैटरी भेजी है। जिसे पाकर मिथुन बहुत खुश है और उसने कांग्रेस नेता को धन्यवाद कहा है।
इससे पहले भी राहुल गांधी ऐसी ही दुकानों पर जाते रहे है। सुल्तानपुर के रामचेत मोची को जूते सिलने की मशीन भेजी थी। जिसके बाद उसने दिल खोलकर राहुल की तारीफ की थी।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, लोकसभा चुनाव के समय 13 मई को राहुल गांधी लालगंज के बैसवारा इंटर कॉलेज खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे। जनसभा खत्म होने के बाद वहां से लौटते समय उन्होंने मिथुन की दुकान में रुककर दाढ़ी और बाल कटवाए थे। इसके बाद बीते दिन राहुल गांधी की ओर से जिले के लालगंज कस्बे के बृजेंद्र नगर मोहल्ला स्थित सैलून संचालक मिथुन नाई को कुछ सामान भेजा गया है। सैलून से संबंधित सामान देखकर मिथुन बहुत खुश है। उसने कांग्रेस नेता को धन्यवाद कहा है।
गिफ्ट मिलने के बाद से चारों ओर सिर्फ मिथुन की ही चर्चा हो रही है। इस पर उसका कहना है कि देश के इतने बड़े नेता ने मेरे सैलून में दाढ़ी बनवाई और बाल कटवाए। यह मेरे लिए बड़ी बात है। कभी सोचा नहीं था कि जिंदगी में इतने बड़े नेता की दाढ़ी और बाल काट सकूंगा। अब राहुल जी के भेजे गए उपहार से बेहद खुशी हो रही है।
Leave a comment