
Ind vs NZ 3rd T20I: पांच मैचों की टी20I सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 8 विकेट से रौंद दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 154 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे भारतीय टीम ने 10 ओवरों में हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 3-0 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज पर कब्जा कर लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया जीत के साथ-साथ कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
टीम इंडिया ने तीसरे मुकाबले में 60 गेंद बाकी रहते हुए लक्ष्य का हासिल कर लिया था। साथ ही टीम इंडिया 150 या उससे ज्यादा रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ज्यादा गेंद बचे रहने से पहले लक्ष्य को हासिल कर लिया। उन्होंने वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। साल 2024 में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 37 गेंद रहते हुए मुकाबले को अपने नाम किया था। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 11वीं टी201 सीरीज अपने नाम की है। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के साथ नंबर के पायदान पर पहुंच गई है। बता दें कि पाकिस्तान ने भी 2016-18 के दौरान लगातार 11 टी20 सीरीज अपने नाम की थी। वहीं टीम इंडिया ने अपने घर पर लगातार 10 टी20 सीरीज जीती है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। साल 2006 से 2010 तक लगातार 8 सीरीज अपने नाम की थी।
अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास
इसके साथ ही टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 20 बॉल पर नाबाद 68 रन बनाए। इस दौरान 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 68 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में युवराज सिंह पहले नंबर पर हैं, जिन्होंने साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर पचासा जड़ दिया था।
Leave a comment