
Rahul Gandhi On Delhi AIIMS: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक गुरुवार यानी 17 जनवरी को दिल्ली एम्स का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने फर्श पर सो रहे मरीजों से बातचीत की थी। उनका हाल जाना था। इस दौरान वहां मौजूद मरीजों ने राहुल गांधी को अपनी समस्याएं भी बताई थी। अब उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर दिल्ली एम्स को लेकर बड़ा दावा किया है। साथ ही उन्होंने दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
दिल्ली एम्स के बाहर गंदगीः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मरीजों के प्रति असंवेदनशील है। उन्होंने कहा कि एम्स के बाहर नरक है। मरीज और उनके परिवार एम्स के बाहर ठंड, गंदगी और भूख के बीच सोने को मजबूर हैं। उनके पास ने छत है, न खाना , न शौचालय और न पीने का पानी है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि 21वीं सदी में मरीज फर्श पर लेटे हुए हैं। यह पूरी तरह से अपमाणजनक है कि लोग यहां तड़प रहे हैं।
लोग सबवे पर सो रहेः राहुल गांधी
इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली एम्स का दौरा करने के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा था, "बीमारी का बोझ, ठिठुराने वाली सर्दी और सरकारी असंवेदनशीलता दिखाई देती है। केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी से पीछे हट रही है। हालात ये हैं कि अपनों की बीमारी का बोझ लिए दूर-दराज से आए लोग इस ठिठुरती सर्दी में फुटपाथ और सबवे पर सो रहे हैं।
राहुल गांधी से मरीज ने क्या कहा?
एक मरीज ने राहुल गांधी से कहा कि कोई बिहार से आया है तो कोई उत्तर प्रदेश से आया है। हमलोग यहां ठिठुरन भरी ठंडी में मर रहे हैं। पीने का पानी और खाना उपलब्ध नहीं है। डॉक्टर 15 दिनों से सिर्फ इधर से उधर भेज रहे हैं। शाम 6 बजे तक अस्पताल से बाहर निकाल दिया जाता है। इसके बाद कांग्रेस सासंद राहुल गांधी कहा कि हम आप सब की मदद करेंगे।
Leave a comment