
नई दिल्ली :कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार पीएम मोदी पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ट्वीट के जरिए हमला बोला है. पिछले कुछ दिनों से राहुल लगातार पीएम मोदी पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. वहीं अब राहुल ने बुधवार को देश में कोरोना के बढ़ते मामले, गिरती जीडीपी और चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि 'भारत मोदी की बनाई हुई आपदाओं के बीच फंसा हुआ है.राहुल ने छह मुद्दे गिनाएं भी. उन्होनें कहा कि, जीडीपी में 23.9 फीसदी की ऐतिहासिक गिरावट है. वहीं 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. 12 करोड़ लोगों की नौकरियां गईं है. साथ ही केंद्र सरकार, राज्यों को उनका बकाया जीएसटी का भुगतान नहीं कर रही है. कोरोना के हर रोज सबसे ज्यादा मामले और मौतें हो रही है और सीमाओं पर बाहरी घुसपैठ.
वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी ट्वीट किया, उन्होनें ट्वीट कर कहा कि, आम आदमी शायद जीडीपी का वित्तीय प्रभाव तो नही जानता, पर यह जरूर समझता है कि नोटबंदी, गलत जीएसटी, देशबंदी के डिजास्टर स्ट्रोक को मास्टर स्ट्रोक बताना सफेद झूठ है. उन्होंने कहा कि, छह साल से गिरती अर्थव्यवस्था का इल्जाम 'भगवान' पर लगाना अपराध है. इसी अंधेर को आदमी की कमर टूटना कहते हैं.
Leave a comment