Radhe V/s Laxmi Bomb Clash On Eid 2020: ईद 2020 में बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला, सलमान खान की 'राधे', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' को टक्कर देंगे विन डीजल !

Radhe V/s Laxmi Bomb Clash On Eid 2020:  ईद 2020 में  बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला,  सलमान खान की 'राधे', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' को टक्कर देंगे विन डीजल !

नई दिल्ली. साल 2020 में दबंग स्टार सलमान खान और बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के बीच बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला होने जा रहा है. दरअसल, इस बार ईद 2020 पर सलमान खान की भिड़त अक्षय कुमार से होगी. जी हां अक्षय कुमार ईद 2020 पर अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब के साथ बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे. हर साल ईद पर सलमान खान की फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता हैं. बॉलीवुड के दंबग सलमान खान  ईद पर अकेले ही आते हैं. लेकिन ईद 2020 पर सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म राधे और अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब आमने सामने होगी.

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और बॉलीवुड के दंबग सलमान खान की फिल्में इस ईद पर बॉक्स ऑफिस पर टकराने जा रही हैं. सलमान की फिल्म राधे 22 मई को रिलीज होने जा रही है और इसी दिन अक्षय की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब भी पर्दे पर दस्तक देगी. इसके साथ ही इसी दिन विन डीजल की फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस 9 भी इंडिया में रिलीज होगी. यानि ईद पर सिनेप्रेमियों के लिए बड़ा धमाका होने जा रहा है.

 सलमान खान की राधे फिल्म कि शूटिंग अब भी जारी हैं वहीं अक्षय कुमार कि फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब कि शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. दोनों फिल्मों की  रिलीज डेट एक होने को लेकर काफी समय से कॉन्ट्रोवर्सी चल रही हैं. दोनो फिल्मों के बीच मुकाबला बना हुआ हैं. सलमान की फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई का डायरेक्श प्रभुदेवा कर रहे हैं. प्रभु देवा और सलमान खान की जोड़ी ने हाल ही में दबंग 3 में भी साथ काम किया था. फिल्म राधे में  रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पटानी भी लीड रोल में नजर आएंगी.

वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी संग रोमांस करते नजर आएंगे. लक्ष्मी बॉम्ब साउथ फिल्म कंचना की हिंदी ‘रीमेक’ हैं. कंचना में साउथ सुपरस्टार राघव लॉरेन्स लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब' में अक्षय कुमार एक किन्नर भूत का किरदार निभाते दिखेंगे. हाल में लक्ष्मी बॉम्ब का लुक पोस्टर भी रिलीज किया गया था जिसमें अक्षय कुमार साड़ी पहने और बिंदी लगाए अलग अवतार में दिखाई दिए थे. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईद 2020 पर बॉक्स ऑफिस पर सलमान खान, अक्षय कुमार और विन डीजल में से कौन धमाल मचाएगा और किस फिल्म को देशभर में ज्यादा स्क्रीन्स मिलती है.

Leave a comment