
Crime In Bihar: बिहार में आपराधिक घटनाओं का सिलसिलाजारी है। अब पुलिस की विफलता साफ-साफ दिखाई देने लगी है। सोमवार को जिस खगड़िया में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्रीप्रहलाद जोशी का कार्यक्रम होना हो, वहां से करीब दो किलोमीटर दूर रविवार को अपराधियों का तांडव देखने को मिले। ऐसे में प्रशासन की चुस्ती पर सवाल उठाना जायज हो जाता है। दरअसल, खगड़िया के पसराहा थाना इलाके के महद्दीपुर में बदमाशों ने फूलो देवी और उनके बेटे पंकज चौधरी को गोली मारकर हत्या कर दी। पंकज पर धारदार हथियार से वार भी किया गया। इस डबल मर्डर ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। हालांकि, हत्याकांड की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर अपराधियों को पकड़ने में लग गई है।
जमीन विवाद में हुई हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि गांव में जमीन विवाद को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इससे पूर्व भी कई हत्याएं हो चुकी हैं। मृतक फूलों देवी के पति सत्तन सिंह भी इन हत्या में अभियुक्त बने थे और वो अभी जेल में है। हालांकि, फिर भी ये पता लगाने में जुटी हुई है कि इसके पीछे किसका हाथ है। जानकारी के अनुसार, इस हमले में फूलों देवी के भाई बाल-बाल बच गए हैं। मृतका की बेटी ने कहा कि पांच की संख्या में बदमाश घर में घुसे और पहले मां की हत्या की. फिर बड़े भाई की जान ले ली। इस दौरान छोटे भाई धीरज कुमार पर भी हमला किया गया।लेकिन वे बाल-बाल बच गए। बता दें, किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए गांव में भारी संख्या पुलिसबल को तैनात किया गया है।
पटना में भी जमीन करोबारी की हत्या
रविवार देर रात भोज खाकर लौट रहे जमीन कारोबारी अंजनी सिंह की पुनपुन में सोहगी-कंडाप पथ अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस हत्या के पीछे मोटिव क्या है?ये पहली बार नहीं है कि पटना में को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी पटना में कई लोगों को बदमाशों ने मार दिया। बीते दिनों ही पटना के सबसे सुरक्षित इलाका में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास के बाहर एक व्यक्ति को गोली मार दी गई। ऐसे में आपराधिक घटनाओं में लगातार हो रही वृद्धि से पुलिस के साख पर गंभीर सवाल उठने शुरु हो गए हैं।
Leave a comment