PWD Negligence: चंबा तीसा मार्ग पर नहीं डाला गया कोलतार, कंक्रीट दे रही हादसों को दावत

PWD Negligence: चंबा तीसा मार्ग पर नहीं डाला गया कोलतार, कंक्रीट दे रही हादसों को दावत

www.khabarfast.com

लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही

सड़क पर नहीं डाला गया कोलतार

सड़क पर पड़ी कंक्रीट भी उखड़ रही

चंबा: चंबा में लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. जिससे लोगों की जान के साथ खिलावाड़ किया जा रहा है. दरअसल, चंबा मुख्यालय के साथ लगते फुलगत गांव पर चंबा तीसा मार्ग पर कुछ महीने पहले कोलतार बिछाया गया था. लेकिन इस गांव के पास करीब आधा किलोमीटर तक रास्ता छोड़ दिया गया था. जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर पड़ी कंक्रीट हादसों को दावत दे रही है.

बता दे कि, सड़क पर कोलतार डालने के लिए कई बार लोक निर्माण विभाग से भी कहा जा चुका है. इस पर महीनों बीतने के बाद भी कोलतार नहीं बिछाया गया है. सड़कों पर पड़ा कंक्रीट अब धीरे-धीरे उखड़ने लगा है. जिससे हादसों का खतरा बन गया है. धीरे-धीरे उखड़ रहा कंक्रीट गाड़ियों के टायरों से उछल कर लोगों की दुकानों में घुस रहे हैं. सड़कों पर वाहन चलने की वजह से धूल का गुब्बार भी काफी उड़ रहा है. जिससे बीमारी का खतरा पैदा हो गया है.

सड़क किनारे बनी दुकानें हमेशा बंद रहने लगी है क्योंकि एक तो पत्थरों के उछलने का खतरा और ऊपर से धूल से सारा सामान खराब हो रहा है. एक ओर लोग कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं और अब उनके व्यापार बंद हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल की वजह से व्यापारियों को दुकानें बंद करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. धूल की वजह से यहां का वातावरण प्रदूषित हो रहा है.

 

Leave a comment