
Pushpa 2:पिछले साल के अंत में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा को कोई नहीं भूल सकता है। दर्शक इसको देखने के बाद से ही फिल्म के दूसरे पार्ट पुष्पा दर रूल का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। दर्शकों की इच्छा अब पूरी होने जा रही है। दरअसल, पिछले दिनों पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। जहां अभी फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबर से ही दर्शकों के दिलों में एक्साइटमेंट बढ़ गया था, वहीं अब अल्लू अर्जुन के इस फिल्म को लेकर दो बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिनमें से एक खबर को सुनकर लोग निराश हो गए है। तो वहीं दूसरे खबर को सुनकर एनर्जी भर जाएगी।
सामंथा ने ठुकराया करोड़ों का ऑफर
पुष्पा 2 को लेकर आती पहली खबर सभी की पसंदीदा अभिनेत्री और 'ऊ अंटावा' गर्ल सामंथा रुथ प्रभु को लेकर है। 'पुष्पा द राइज' में अपने ठुमके से लोगों का दिल जीतने वाली सामंथा ने 'पुष्पा 2' का ऑफर ठुकरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सामंथा को पुष्पा द रूल में भी एक आइटम सॉन्ग का ऑफर मिला था लेकिन अभिनेत्री ने इस गाने को करने से मना कर दिया है।' ये रिपोर्ट्स लोगों को निराश कर रही हैं। हालांकि, अभी इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
क्यों ठुकराया सामंथा ने ऑफर
इस ऑफर को ठुकराने के पिछे की खबर भी बताई गई है कि 'सामंथा को पुष्पा 2 में तीन मिनट का गाना करना था। इस गाने के लिए मेकर्स सामंथा को पांच करोड़ रुपये देने की बात कही थी, लेकिन सामंथा ने इसे अस्वीकार कर दिया। सामंथा का कहना था कि वह अपने करियर में इस पड़ाव पर एक आइटम सॉन्ग नहीं करना चाहती हैं।' हालांकि, फिल्म के निर्देशक सुकुमार के साथ पूरी टीम सामंथा को मनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा अब बात दूसरे खबर की करें तो अल्लू अर्जुन 41वें जन्मदिन पर पुष्पा 2 की टीम अभिनेता के फैंस सरप्राइज देने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि अल्लू अर्जुन के जन्मदिन यानी 8 अप्रैल को सुकुमार पुष्पा 2 की एक झलक या छोटा सा टीजर वीडियो जारी किया जाएगा।
Leave a comment