
Punjab Budget 2025: पंजाब सरकार के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आज विधानसभा में राज्य का बजट पेश किया है। सदन को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि इस बार पंजाब में ड्रग जनगणना कराने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा सीमा पार से हो रही ड्रग तस्करी के लिए भी उचिट कदम उठाए जाएंगे। जिसक लिए बजट आवंटन किया गया है।
पंजाब में होगी ड्रग जनगणना
सदन में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि इस बार पंजाब में ड्रग जनगणना कराई जाएगी। जिससे पता चल सके कि कितने लोग ड्रग की लत में हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि ये पहली बार होगा, जब राज्य में ड्रग जनगणना कराई जाएगी। इसके लिए पंजाब सरकार ने 150करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है।
ड्रग तस्करी को रोकने के लिए उठाएंगे कदम
वित्त मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार ड्रग तस्करी को रोकने के लिए भी सख्त कदम उठाने की तैयारी में है। इसके लिए सरकार ने 110करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। वित्त मंत्री का कहना है कि इस राशि के तहत 5000होमगार्ड बीएसएफ के जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा एंटी ड्रोन सिस्टम भी लगाए जाएंगे। ऐसा करने से ड्रग तस्करी को रोका जा सकता है।
नशा बना सबसे बड़ा खतरा
वित्त मंत्री ने बताया कि इस समय 'देश में पंजाब प्रति व्यक्ति आय में अब 15वें स्थान पर पहुंच चुका है। लेकिन नशा पंजाब की तरक्की के लिए सबसे बड़ा खतरा बन रहा है। उन्होंने बताया कि 01मार्च 2025से पूरे पंजाब में नशे के खिलाफ एक अभियान शुरू किया गया था। जिसका उद्देश्य नशे को जड़ से मिटाना है।
इन क्षेत्रों पर भी पंजाब की नजर
पंजाब के वित्त मंत्री ने कहा कि 'देश में पंजाब प्रति व्यक्ति आय में अब 15वें स्थान पर पहुंच चुका है। ऐसे में पंजाब के विकास को ध्यान में रखते हुए इसके लिए 2,36,080 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया है। इसके अलावा राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए Dial 112 सेवा को मजबूत किया जाएगा। वहीं, मरजेंसी रिस्पांस व्हीकल के लिए 125 करोड़ रुपये को मंजूरी मिली है। दूसरी तरफ, मोहाली में नया Dial 112 हेडक्वार्टर स्थापित करने के लिए 53 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
Leave a comment