
Energy Drinks Banned In Punjab: पंजाब के स्कूलों और कॉलेजों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जल्द ही सभी स्कूलों और कॉलेजों की कैंटीन में एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है। इस प्रतिबंध के तहत अब स्कूलों और कॉलेजों के 500मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर भी रोक लगेगी।
बता दें, डॉ. बलबीर सिंह के इस फैसले का उद्देश्य युवाओं में अच्छे खान-पान की आदतों को बढ़ावा देना हैं। जिससे उनकी जीवनशैली में सुधार हो सकें। हाल ही में, ईट राइट' मेला के उद्घाटन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के साथ मिलकर एनर्जी ड्रिंक्स के नकारात्मक प्रभावों पर सवाल उठाए है।
एनर्जी ड्रिंक की बिक्री पर लगी रोक
दरअसल, आज के समय में बिजी लाइफस्टाइल की वजह से युवा पीढ़ी गलत खान-पान की तरफ जा रही है। जिस वजह से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। ऐसे में पंजाब के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने युवाओं की जीवनशैली को सुधारने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है।
डॉ. बलबीर सिंह ने युवाओं में अच्छे खान-पान की आदतों को बढ़ावा देने के लिए अब सभी स्कूलों और कॉलेजों की कैंटीन में एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया हैं। इसी के साथ इस प्रतिबंध के तहत अब स्कूलों और कॉलेजों के 500मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर भी रोक लगाई जाएगी।
कैंटीनों की नियमित जांच होगी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने अपने इस फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतिबंध को लागू करने के लिए कैंटीनों की नियमित जांच के लिए स्वास्थ्य टीमों को भेजा जाएगा। इसके अलावा उन्होंने स्कूलों और कॉलेजों के पास के सभी दुकानदारों से अपील की है कि वे एनर्जी ड्रिंक्स का प्रचार-प्रसार न करें। बल्कि युवाओं को ताजे जूस पीने के लिए प्रोत्साहित करें।
Leave a comment