
Punjab News: पंजाब के मोगा के हल्का बाघापुराणा के गांव चंदनवा में शनिवार रात से लापता हुए 28वर्षीय युवक जतिंदर सिंह उर्फ मोरू की हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। उसका शव सोमवार रात गांव के पास गुज़र रही ड्रेन से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद परिवार, रिश्तेदारों और ग्रामीणों में भारी रोष फैल गया।
परिवार का आरोप है कि गुमशुदगी की शिकायत देने के बावजूद पुलिस ने समय पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसी नाराज़गी के चलते देर रात गांव के लोगों और महंतों के साथ मृतक के परिजन थाने बाघापुराणा के मेन चौक में धरने पर बैठ गए और रोड जाम कर दिया। लोगों का कहना था कि जब तक पुलिस हत्या के मामले में तुरंत कार्रवाई नहीं करती, धरना जारी रहेगा।
परिवार के अनुसार शनिवार रात करीब 10:15बजे किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर जतिंदर को घर से बुलाया था। रात 11बजे तक उसका फोन चालू रहा, इसके बाद स्विच ऑफ आने लगा। रातभर घर न लौटने पर परिजनों ने सुबह पंचायत को सूचना दी और फिर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने कोई तत्परता नहीं दिखाई।
परिजनों ने निष्पक्ष जांच की मांग
सोमवार देर रात ड्रेन से शव मिलने के बाद मामला और गंभीर हो गया। मृतक के भाई निंदर सिंह उर्फ तोता ने बताया कि उनके भाई की हत्या गांव के ही कुछ लोगों ने की है। पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। परिवार और ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की।
जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी दलवीर सिंह ने बताया कि16तारीख को मृतक की मां कुलवंत कौर ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई थी। जांच के दौरान जतिंदर का शव चंद पुराना और चंद नया के बीच ड्रेन से मिला। कुलवंत कौर के बयान पर थाना बाघापुराणा में हत्या का केस दर्ज किया गया है। शव को सिविल अस्पताल मोगा में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवाया गया है। पुलिस जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई करेगी।
Leave a comment