
Khalistani Posters Put Up In Jalandhar: पंजाब के जालंधर जिले के नकोदर कस्बे में खालिस्तान समर्थन वाले पोस्टर लगाए जाने से हड़कंप मच गया है। ये पोस्टर प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा लगाए गए हैं। पोस्टर स्टेट पब्लिक स्कूल, गुरु नानक नेशनल कॉलेज, डॉ. अंबेडकर चौक और आदर्श कॉलोनी जैसी चार जगहों पर पाए गए।
जैसे ही इन पोस्टरों की सूचना प्रशासन को मिली, पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। स्थानीय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और दोषियों की पहचान करने में जुट गया है।
पन्नू का धमकी भरा वीडियो वायरल
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी है। वीडियो में उसने दावा किया कि उसके समर्थकों ने चार अलग-अलग स्थानों पर खालिस्तानी पोस्टर लगाए हैं।
पन्नू ने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर रहे थे, उसी दौरान पंजाब में ये पोस्टर लगाए गए।
"जो पोस्टर लगा सकते हैं, वे हथियार भी उठा सकते हैं"
वीडियो में पन्नू ने सीएम भगवंत मान को सीधे धमकाते हुए कहा कि उनके राजनीतिक सफर का अंत गांव सतोज से शुरू हो चुका है। उसने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की याद दिलाते हुए दावा किया कि जो लोग खालिस्तान के समर्थन में पोस्टर लगा सकते हैं, वे हथियार भी उठा सकते हैं।
पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता, जांच जारी
इस धमकी और पोस्टर मामले को लेकर पंजाब पुलिस पूरी तरह सतर्क हो गई है। नकोदर में लगे खालिस्तानी पोस्टरों की जांच तेज कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां भी गहन पड़ताल कर रही हैं, ताकि किसी भी अराजक तत्व को कानून व्यवस्था बिगाड़ने का मौका न मिले।
राज्य सरकार ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और साजिश को नाकाम किया जाएगा।
Leave a comment