
Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर में सुबह बटाला-गुरदासपुर रेलवे ट्रैक पर रेलवे लाइन से एक युवक का शव बरामद हुआ, उक्त युवक की पहचान बंटी उम्र करीब 35 साल पुत्र करतार चंद निवासी गांधी नगर कैंप बटाला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली है।
मृतक की मां और भाभी ने बताया कि बंटी करीब आठ महीने पहले दुबई गया था और उसे किसी ने बताया था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है और वह वहां से वापस आ गया था और अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करता था और आर्थिक तंगी के कारण काफी परेशान था। वह रात को कव्वाली गाने के लिए कहीं गया था और सुबह उसने ट्रेन के नीचे कूदकर आत्महत्या कर ली। उधर, रेलवे पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में भेज दिया है।

Leave a comment