अमृतसर में बंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी; जांच शुरू

अमृतसर में बंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला, इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी; जांच शुरू

अजनाला (अमृतसर)। शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे अजनाला के गुरबख्श नगर क्षेत्र स्थित बंद पड़ी पुलिस चौकी के पास एक हैंड ग्रेनेड से धमाका हुआ। ये हमला छह महीने से बंद पड़ी पुलिस चौकी के पास हुआ, लेकिन इलाके के लोग गहरी नींद में होने के कारण किसी को धमाके का पता नहीं चला। सुबह जब स्थानीय लोगों ने चौकी के पास मिट्टी और सामान बिखरा देखा, तो पुलिस को सूचित किया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी विशालजीत सिंह, एसीपी जसपाल सिंह और गेट हकीमां थाने की प्रभारी मंजीत कौर मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया। फोरेंसिक टीम को बुलाकर सैंपल इकट्ठा किए गए और जांच शुरू कर दी गई।

आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली जिम्मेदारी

देर शाम को गैंगस्टर से आतंकी बने हैपी पछिया ने इंटरनेट पर पोस्ट डालकर इस हैंड ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी ली। उसने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) संगठन के नाम पर इस हमले को अंजाम देने का दावा किया। हैपी ने कहा कि यह हमला उसकी मां और बहन की गिरफ्तारी का बदला था और उसने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में पुलिस ने उसके परिवार के खिलाफ सख्त कदम उठाए तो परिणाम गंभीर हो सकते हैं।

पुलिस ने हैपी की मां और बहन को किया था गिरफ्तार

इससे पहले, रविवार को अजनाला थाने के बाहर बाइक सवार युवकों ने आईईडी फेंका था, जिसकी जिम्मेदारी भी हैपी ने ली थी। पुलिस ने इस घटना के बाद हैपी की मां और बहन को गिरफ्तार कर लिया था, जिसके बाद हैपी ने एक अधिकारी को धमकी दी थी।

पुलिस ने जांच शुरू की, रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है। रिपोर्ट आने के बाद ही धमाके की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। इस घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है और पुलिस इस हमले के पीछे की सच्चाई का पता लगाने के लिए पूरी गंभीरता से जांच कर रही है।

Leave a comment