PUNJAB NEWS: कबड्डी खिलाड़ी पर फायरिंग की वड़िंग ने की निंदा, कहा- AAP सरकार ने गैंगस्टरों के आगे घुटने टेक दिए

PUNJAB NEWS: कबड्डी खिलाड़ी पर फायरिंग की वड़िंग ने की निंदा, कहा- AAP सरकार ने गैंगस्टरों के आगे घुटने टेक दिए

PUNJAB NEWS: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आज मोहाली में एक मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया पर हुई फायरिंग की कड़ी निंदा की।उन्होंने कहा कि यह राज्य में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं की एक और कड़ी है, जो साफ दिखाती है कि पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है। वड़िंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह नाकाम हो चुकी है और उसने अपराधियों व गैंगस्टरों के आगे अपना नियंत्रण छोड़ दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि जिस कार्यक्रम में यह घटना हुई, वहां एक स्थानीय पुलिस अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद था। अगर पुलिस की मौजूदगी में ऐसी वारदात हो सकती है, तो इससे साफ है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं रह गया है।पंजाब आज इस कदर असुरक्षित बन चुका है कि अब कबड्डी का मैदान भी गोलियों से सुरक्षित नहीं रहा। मोहाली में आयोजित एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया (बलराज राणा) की खिलाड़ियों और दर्शकों के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना इसलिए और भी दर्दनाक है क्योंकि राणा बलाचौरिया की शादी को मात्र 10–15दिन ही हुए थे। एक नई-नई शुरू हुई ज़िंदगी को गैंगस्टर राज ने बेरहमी से खत्म कर दिया।

पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है- वड़िंग

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने  कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबियां और जगराओं के तेजपाल सिंह की भी बेरहमी से हत्या की जा चुकी है। ये सभी घटनाएं एक ही बात स्पष्ट करती हैं। भगवत मान सरकार के दौर में पंजाब के खिलाड़ी भी गैंगस्टरों के निशाने पर हैं।भगवंत मान की नाकाम नेतृत्व क्षमता और अरविंद केजरीवाल की दिल्ली से चलने वाली रिमोट-कंट्रोल सरकार के तहत पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह विफल हो चुकी है। अपराधी, गैंगस्टर, हत्यारे और शूटर बिना किसी डर के खुलेआम घूम रहे हैं, जबकि सरकार विज्ञापनों और झूठे दावों में व्यस्त है।गांवों से शहरों तक, गलियों से स्टेडियमों तक—आज पंजाब में डर का माहौल है। यह “बदलाव” नहीं, यह गैंगलैंड है।

Leave a comment