Pulwama Parigam Firing : पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब, भाग निकले आतंकी

Pulwama Parigam Firing : पुलवामा में सुरक्षाबलों ने दिया मुंहतोड़ जवाब, भाग निकले आतंकी

नई दिल्ली :  दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर ग्रेनेड हमला कियाहै. हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. जानकारी के मुताबिक पारिगाम में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स की टीम पर आतंकियों ने ग्रेनेड दागे. इस दौरान सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकी मौके से भाग निकले. बाद में पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया गया है.

आपको बता दें कि,आतंकियों को कोई सुराग नहीं निकल सका है. वहीं मुठभेड़ को दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के परिगाम गांव में तब अंजाम दिया गया, जब 44 राष्ट्रीय राइफल्स सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवान इनपुट के आधार पर सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होनी की जानकारी मिली थी.

साथ ही इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया और आखिर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. हालांकि अब सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म हो चुकी है. वहीं माना जा रहा है कि आतंकी भाग निकले हैं.

Leave a comment