
नई दिल्ली: सर्दी का मौसम शुरू हो गया हैं। अब बड़ों से लेकर बच्चों तक खांसी, जुकाम होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती हैं, हालांकि ये कोई गंभीर बीमारी नहीं हैं। सर्दी की शुरूआत में सर्दी के कपड़ें ना पहनने या फिर शरीर का अच्छे से ख्यान ना रखने पर ये बीमारी हो जाती हैं जो आम बात हैं लेकिन सर्दी के समय एक ऐसी बीमारी हैं जो सर्दी के समय ही होती हैं और कभी-कभी ये शरीर के लिए नुकसानदायक भी हो जाती हैं यानी अगर इसपर ध्यान नहीं दिया गया तो ये पूरी शरीर पर फैल जाती हैं। तो चलिए आज हम आपको इस बीमारी के बारे में बताते हैं और साथ ही इसके लक्षण, बचाव से अवगत करवाते हैं।
क्या हैं सोरायसिस बीमारी
सोराइसिस एक स्किन से संबंधित समस्यास है जो हाथ, पैर, चेहरे या फिर गर्दन पर हो सकती है। सर्दी का मौसम काफी शुष्कक होता है जिस वजह से स्किन अधिक ड्राई होने लगती है जो सोरायसिस को बढ़ावा दे सकती है। इस मौसम में सोराइसिस के मरीजों को विशेष देखभाल की आवश्यईकता होती है।
सोरायसिस के लक्षण
• खुजली
• सूखी, सफेद और परतदार त्वचा
• त्वचा का लाल-गुलाबी होना
• त्वचा का मोटा होना
• जोड़ों में दर्द
• नाखूनों में बदलाव
सोरायसिस के बचाव
सोरायसिस होने पर क्या करें
Leave a comment