
नई दिल्ली: दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा हैं. लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा कम होने के बजाय और बढ़ता ही जा रहा है. जहां सब इस बीमारी से जूझ रहे हैं और अपने-अपने तरीके से लोगों की मदद कर रहे हैं,वहीं ऐसे में बॉलीवुड़ एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी अब आगे आई हैं.
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा लॉकडाउन के बीच लगातार सोशल मीडिया के जरिए फैंस और सोशल कार्यों से जुड़ी हुईं हैं. फैंस के बीच जुड़े रहने के लिए भी प्रियंका चोपड़ा एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर कर रही हैं. हालांकि देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इस समय अपने परिवार के साथ लॉस एंजेलिस में हैं,और लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन कर रही हैं. अब प्रियंका ने सोशल मीडिया के जरिए एक बड़ा ऐलान किया है. अभिनेत्री ने एक बार फिर से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद का हाथ आगे बढ़ाया है. देसी गर्ल ने सभी से दान करने की अपील की है. प्रियंका ने ट्वीट कर के बताया, की ‘दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रभाव दिल तोड़ने वाला है. ये कमजोर बच्चे अब खाने, स्वास्थ्य सिस्टम, हिंसा और शिक्षा से वंचित हो रहे है। हमें उनकी रक्षा करने की जरूरत है.
इसके साथ ही प्रियंका चोपड़ा ने एक लिंक भी शेयर किया है,जिसमें उन्होने लिखा ‘मैं यूनिसेफ और ग्रेटा थनबर्ग के साथ हूं... मेरे साथ आप सब भी दान करें... .प्रियंका चोपड़ा इससे पहले भी लोगों की मदद करती आई हैं. हाल ही में उन्होंने हेल्थकेयर वर्कर्स को 20,000 फुटवियर्स भेजे थे. और इतना ही नहीं, विदेश में रहने के बाद भी प्रियंका ने पीएम के केयर फंड में भी अपनी ओर से योगदान किया था.
Leave a comment