रूस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी

रूस दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय के रूस दौरे पर हैं। यहां व्लादिवोस्तोक में प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेता बेहद गर्मजोशी से गले मिले और शिप बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स का दौरा करने के लिए एक साथ निकले। वही दोनों नेता एक साथ बोट में बैठकर रवाना हुए। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का व्लादिवोस्तोक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इसके बाद मोदी व्लादिवोस्तोक के सुदूर पूर्वी संघीय विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां भारतीय प्रवासियों ने उनका शानदार स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा के दौरान रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मसलों पर बातचीत करेंगे। वही मोदी भारत-रूस के 20वें सालाना शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी इस दौरे पर ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम में शामिल होंगे। हालांकि भारत ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम का सदस्य नहीं है, लेकिन पीएम मोदी राष्ट्रपति पुतिन के विशेष आमंत्रण पर पांचवें ईस्टर्न इकनॉमिक फोरम की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

 

Leave a comment