‘मैं एक फ़ोन कॉल करके दो बहुत ताकतवर देशों’ कंबोडिया और थाईलैंड के बीच युद्ध को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा दावा

‘मैं एक फ़ोन कॉल करके दो बहुत ताकतवर देशों’ कंबोडिया और थाईलैंड  के बीच युद्ध को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बड़ा दावा

Cambodia and Thailand War: कंबोडिया और थाईलैंड के बीच युद्ध शुरू हो गया है। दोनों देशों ने अपने-अपने बॉर्डर पर फाइटर जेट तैनात कर दिए हैं। इसी बीच कई देशों के बीच युद्ध रोकने का दावा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कंबोडिया और थाईलैंड के बीच शुरू हुए युद्ध को लेकर ट्रंप ने कहा कि कल मुझे एक फ़ोन कॉल करना है मैं एक फ़ोन कॉल करके दो बहुत ताकतवर देशों, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध को रोकने जा रहा हूं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "10 महीनों में, मैंने कोसोवो-सर्बिया, पाकिस्तान और भारत समेत आठ युद्ध खत्म किए। वे लड़ रहे थे। इज़राइल और ईरान, मिस्र और इथियोपिया। आर्मेनिया और अज़रबैजान। मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है, कंबोडिया और थाईलैंड आज शुरू हो गए। कल मुझे एक फ़ोन कॉल करना है। मैं एक फ़ोन कॉल करके दो बहुत ताकतवर देशों, थाईलैंड और कंबोडिया के बीच युद्ध को रोकने जा रहा हूं। हम ताकत से शांति बना रहे हैं।

कंबोडिया और थाईलैंड के बीच युद्ध शुरू

आपको बता दें कि कंबोडियाई सैनिकों ने 7 दिसंबर को थाईलैंड के बॉर्डर से सटे सी सा केट स्टेट के कंथारालक जिले के फू फा लेक-प्लान हिन पैट कोन इलाके पर हमला कर दिया था। जिसके बाद थाईलैंड ने भी इस हमले का करारा जवाब दिया। दोनों देशों के बीच 8 दिसंबर को हमले तेज हो गए। साथ ही दोनों देशों की सीमाओं पर फाइटर जेट तैयार है।

 

Leave a comment