
नई दिल्ली : देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में अब भी कोई सुधार नहीं है. वहीं आर्मी रिसर्च एंड रेफरल हॉस्पिटल के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी की तबीयत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वह वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर हैं और उनकी हालत अभी भी स्थिर है.
आपको बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की तबियत में कोई सुधान नही है. प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिषेक मुखर्जी ने कहा कि, 96 घंटे की निगरानी अवधि आज समाप्त हो रही है. मेरे पिता के महत्वपूर्ण पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं और वे बाहरी उपचार का जवाब दे रहे हैं. मेरे पिता ने हमेशा कहा कि मैंने जितना दिया, उससे कहीं ज्यादा भारत के लोगों ने मुझे दिया. कृपया उनके लिए प्रार्थना करें.
वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में अटकलों का खंडन करते हुए कहा कि उनके पिता जीवित हैं. बता दें कि, प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
साथ ही रिपोर्टस के मुताबिक, देश के 13वें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रविवार को दिल्ली स्थित अपने आवास के बाथरूम में गिरकर चोटिल हो गए थे. इसके बाद उनके मस्तिष्क में एक जगह पर खून का थक्का जम गया था. इस जमे खून को निकालने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी. सर्जरी के बाद से ही उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है.
Leave a comment