
नई दिल्ली :देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत अभी भी काफी गंभीर बनी हुई है. प्रणब मुखर्जी आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में है. उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. वहीं उनके मस्तिष्क में जमे खून के थक्के को हटाने के लिए उनकी सर्जरी की गई थी. जिसके बाद से ही प्रणब मुखर्जी की हालत गंभीर बनी हुई है.
आपको बता दें कि, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हालत मे कोई सुधार नही है. प्रणब मुखर्जी 84 साल के है और उनको कोरोना भी पॉजिटिव पाया गया था. वहीं आर्मी अस्पताल का कहना है कि, आज सुबह भी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की सेहत में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वह अभी भी वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. उनके प्रमुख पैरामीटर अभी भी स्थिर बने हुए हैं और विशेषज्ञों की एक टीम उनके सेहत की गहन निगरानी कर रही है.
वहीं अस्पताल ने आगे कहा कि, प्रणब मुखर्जी को 10 अगस्त को दोपहर 12.07 बजे गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था. जांच के दौरान उनके मस्तिष्क में खून के थक्के का पता चला, इसके लिए एक लाइफ सेविंग सर्जरी की गई थी. इस सर्जरी के बाद उनकी हालत बिगड़ गई और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. प्रणब मुखर्जी की हालत को लेकर पूरा देश ही चिंतीत है और सभी ये दुआ कर रहे है कि, प्रणब मुखर्जी जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने 15 अगस्त को कहा था कि, उनके पिता हर साल तिरंगा फहराते हैं, उन्हें उम्मीद है कि वे अगले साल भी देश की आजादी पर तिरंगा फहराएंगे.
Leave a comment