Pranab Mukherjee Health Condition : नाजुक बनी हुई है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत, लगातार तीसरे दिन भी है वेंटिलेटर पर

Pranab Mukherjee Health Condition : नाजुक बनी हुई है पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत, लगातार तीसरे दिन भी है वेंटिलेटर पर

नई दिल्ली :  भारत के पूर्व राष्ट्रपतिरहे प्रणब मुखर्जी की हालत काफी नाजुक बनीं हुई है. लगातार तीसरे दिन भी उनकी हालत में कोई सुधार नही है. सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने बुधवार को कहा, प्रणब मुखर्जी की हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है और अभी उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा जा रहा है.

आपको बता दें कि,पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत लगातार तीसरे दिन भी नाजुक बनी हुई है. उन्हें 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.उनकी मस्तिष्क की सर्जरी हुई थी और दिमाग में जमे खून के थक्के को हटाया गया था. सर्जरी के बाद से ही प्रणब मुखर्जी वेंटिलेटर पर हैं. वहीं मंगलवार को उनकी तबीयत और बिगड़ गई थी जिसके बाद से कोई सुधार नहीं दिखा है.

वहीं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 84 साल के है. उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने बुधवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी कि, आप सबकी प्रार्थनाओं से मेरे पिता की हालत फिलहाल रक्त प्रवाह के लिहाज से स्थिर है. मैं आप सभी से प्रार्थनाएं जारी रखने की  अपील करता हूं. कृपया उनकी जल्द ठीक होने के लिए दुआ कीजिए.

साथ ही इससे पहले प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी ट्वीट कर कहा था कि, 'पिछले साल 8 अगस्त को मेरे लिए सबसे खुशी वाला दिन था, क्योंकि मेरे पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. ठीक एक साल बाद 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं. भगवान उनके लिए सबकुछ अच्छा करें और मुझे जीवन के सुख और दुख दोनों को समान भाव से स्वीकार करने की शक्ति दें. मैं उनकी चिंताओं के लिए ईमानदारी से सभी को धन्यवाद देती हूं.

Leave a comment