रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, कोर्ट 2 अगस्त को करेगा सजा का ऐलान

रेप केस में प्रज्वल रेवन्ना दोषी करार, कोर्ट 2 अगस्त को करेगा सजा का ऐलान

Prajwal Revanna: पूर्व हासन सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के मामले में अदालत ने दोषी ठहराया है। अदालत सजा की अवधि का ऐलान कल यानी 2अगस्त को करेगी। कोर्ट का फैसला सुनकर रेवन्ना अदालत में भावुक हो गया और रोने लगा। यह फैसला बेंगलुरु स्थित निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए गठित विशेष अदालत ने सुनाया है।

बलात्कार के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद प्रज्वल रेवन्ना कोर्ट में भावुक हो गया और फूट-फूटकर रोने लगा। फैसला सुनने के बाद कोर्ट से बाहर निकलते समय भी वह रोता रहा। यह फैसला एफआईआर दर्ज होने के 14महीने बाद आया है।

साड़ी सबूत के तौर पर पेश

प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ दर्ज बलात्कार के मामले में एक महत्वपूर्ण सबूत के रूप में साड़ी को रखा गया। आरोप है प्रज्वल रेवन्ना ने घरेलू सहायिका से दो बार रेप किया। पीड़िता ने घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया है और उसके पास वह साड़ी भी मौजूद थी। जिसे सबूत के तौर पर संभाल कर रखा गया था। जांच में उस साड़ी पर स्पर्म के निशान पाए गए थे। जिससे यह मामला और ज्यादा संगीन हो गया। अदालत में इस साड़ी को निर्णायक सबूत के तौर पर रखा गया। 

सात महीने में पूरी हुई जांच 

बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना मामले की जांच का नेतृत्व इंस्पेक्टर शोभा और उनकी टीम ने किया। इस मामले की सुनवाई 31 दिसंबर 2024 को शुरू हुई थी। जिसमें अदालच ने 23 गवाहों के बयान दर्ज हैं। इसके अलावा कोर्ट ने वीडियो क्लिप्स की फॉरेंसिक रिपोर्ट और घटनास्थल की निरीक्षण रिपोर्टों की भी समीक्षा की। वही मामले की जांच मात्र सात महीनों में पूरा हो गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद विशेष अदालत संतोष गजानन भट्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।  

Leave a comment