Grid Fail in Pakistan: अंधेरे में डूबा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लेकर करांची तक बिजली गुल

Grid Fail in Pakistan: अंधेरे में डूबा पाकिस्तान, इस्लामाबाद से लेकर करांची तक बिजली गुल

Grid Fail in Pakistan: तंगहाली का सामना कर रहे पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही। पाकिस्तानी लोगों की सोमवार सुबह की शुरुआत अंधेरे के साथ हुई। मास पावर कट हो जाने के कारण इस्लामाबाद, कराची और पेशावर क्षेत्र के 22 जिलों में इस वक्त बिजली की सप्लाई बंद है। इस बीच ऊर्जा मंत्रालय ने बयान जारी किया। 
 
ऊर्जा मंत्रालय ने कहा कि शहर के अलग-अलग हिस्सों से बिजली गुल होने की खबरें आ रही हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं और इस स्थान को पोस्ट करते रहेंगे। नेशनल ग्रिड सिस्टम में यह खराबी सोमवार सुबह 7:34 बजे आई। मंत्रालय ने जल्द ही बिजली सप्लाई सामान्य होने की उम्मीद जताई है।
 
क्वेटा इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (QESCO) के मुताबिक सिंध के गुड्डू क्षेत्र से क्वेटा जाने वाली दो ट्रांसमिशन लाइन ट्रिप हो जाने के कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई। इसके चलते क्वेटा समेत बलूचिस्तान के 22 जिलों में बिजली संकट खड़ा हो गया है। कराची के कई इलाकों में भी बिजली गुल हुई है। 
 
संकटों से जूझता पाकिस्तान
 
पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों से लोग बिजली गुल होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दे रहे है। अंधेरे में डूबा पाकिस्तान पहले से कई मुश्किलों के गहरे अंधेरे में डूबा हुआ है। देश में इन दिनों खाद्य संकट उभरकर सामने आया है। गेंहू की फसल बर्बाद होने के चलते वहां आटे के दाम आसमान छू रहे हैं। लोगों को दो वक़्त की रोटी के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालनी पड़ रही है।

Leave a comment