
दिल्लीवासियों को एक बार फिर से प्रदूषण के चलते एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली में प्रदूषण खराब से बेहद खराब स्तर पर पहुच गया है। आज सुबह 6:30 बजे दिल्ली का ओवरऑल AQI 376 दर्ज किया गया है।
इसके अलावा बात करें एनसीआर की तो दिल्ली से सटे नोएडा में हवा की गुणवत्ता और भी ज्यादा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है। आज सुबह नॉएडा में AQI 416 दर्ज की गई। वहीं, गुरुग्राम में AQI 396 दर्ज की गई।
मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन बारिश का कोई अनुमान नहीं है। लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक आज से लेकर अगले 2 दिन हल्का कोहरा देखने को मिलेगा। जिसके चलते दिन में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्तर तक पहुंचने की संभावना है।
हवा में पीएम 2.5, बेंजीन और एनओ2 के बढ़ने से लोगों को सिरदर्द, आंखों में जलन और खांसी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि 2-3 दिनों की राहत के बाद बीती रात से ही प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो रहा था।

Leave a comment