दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहर शामिल, देश की राजधानी को पीछे छोड़ ये सिटी बनी नंबर वन

दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में भारत के 13 शहर शामिल, देश की राजधानी को पीछे छोड़ ये सिटी बनी नंबर वन

Top Polluted Cities In India: दुनियाभर में प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच, प्रदूषण को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। जिसने सबको चौंका दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, 20 सबसे बड़े प्रदूषित शहरों में से 13 शहर भारत के हैं। जिसमें टॉप नबर पर असम का बर्नीहाट का नाम शामिल है। दरअसल, इसका खुलासा स्विस वायु गुणवत्ता प्रौद्योगिकी कंपनी आईक्यूएयर की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट में हुआ है। इसमें बताया गया है कि इस समय दिल्ली वैश्विक स्तर पर सबसे प्रदूषित राजधानी बन चुकी है। 

आईक्यूएयर की विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट की मानें तो साल 2024 में भारत में PM 2.5 सांद्रता में 7 फीसदी की गिरावट देखी गई है। जो साल 2023 में 54.4 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की तुलना में औसतन 50.6 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर है। लेकिन फिर भी दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से छह भारत के हैं। बता दें, दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है।

भारत के 13 प्रदूषित शहर कौन-से हैं?

अब अगर दुनिया के 20 सबसे बड़े प्रदूषित शहरों की बात करें तो 13 शहर भारत के ही हैं। रिपोर्ट की मानें तो पहले नबर पर असम का बर्नीहाट का नाम शामिल है। इसके बाद दिल्ली, पंजाब का मुल्लांपुर, फरीदाबाद, लोनी, नई दिल्ली का नाम शामिल है। इसके अलावा गुरुग्राम, गंगानगर, ग्रेटर नोएडा, भिवाड़ी, मुजफ्फरनगर, हनुमानगढ़ और नोएडा का नाम हैं।

बता दें, इस समय भारत में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसका असर हमारी सेहत पर पड़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, जीवन की उम्र में लगभग 5.2 साल की कमी देखी गई है। 

क्या है PM 2.5?

2.5 माइक्रोन से छोटे ऐसे वायु प्रदूषण कण हैं, जो आसानी से फेफड़ों में घुस सकते है। जिस वजह से सांस लेने में दिक्कत, दिल की बीमारी और कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ सकता है। इस संबंध में WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक और स्वास्थ्य मंत्रालय की सलाहकार सौम्या स्वामीनाथन ने बताया कि भारत ने वायु गुणवत्ता का डेटा लगातार बढ़ रहा है। लेकिन इस पर सही ढंग से कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने आगे बताया कि हमें इसे काबू करने के लिए बायोमास की जगह एलपीजी का इस्तेमाल करना होगा।

Leave a comment