Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को झटका देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने गठबंधन से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी है। पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने स्पष्ट किया कि JMM अब छह सीटों—चकाई, धमदाहा, कटोरिया, पिरपैंती, मनीहारी और जमुई—पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। भट्टाचार्य ने कहा, “हम महागठबंधन के साथ नहीं, बल्कि अपनी ताकत पर लड़ेंगे।” JMM का यह कदम सीमावर्ती क्षेत्रों में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
महागठबंधन में गहराया घमासान
JMM के अलग होने से पहले ही महागठबंधन के भीतर कलह उभर चुकी थी। राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और वाम दलों के बीच सीटों को लेकर टकराव सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, कम से कम सात सीटों पर महागठबंधन के घटक दल आमने-सामने हैं। लालगंज, वैशाली, राजापाकर, बछवाड़ा, रोसरा और बिहारशरीफ जैसी सीटों पर दोहरी दावेदारी ने एकजुटता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सिकंदरा में कांग्रेस बनाम RJD का सीधा मुकाबला
सबसे विवादास्पद स्थिति सिकंदरा विधानसभा सीट पर बनी है, जहां कांग्रेस के विनोद चौधरी को टिकट मिलने के बावजूद, RJD की ओर से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नामांकन भर दिया। इससे कांग्रेस और RJD आमने-सामने आ गए हैं। नामांकन की आखिरी तारीख पास है, और महागठबंधन के नेता विवाद सुलझाने में जुटे हैं, लेकिन मतभेदों का समाधान होता नहीं दिख रहा।
Leave a comment