
MCD Elections: दिल्ली नगर निगम (MCD) के आगामी उपचुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने कुल 12 वार्डों से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। AAP की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने 9 नवंबर 2025 को यह सूची जारी की। उपचुनाव 30 नवंबर 2025 को होंगे और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी।
इन वार्डों से कौन-कौन उतरे मैदान में
घोषित सूची के मुताबिक, दक्षिण पुरी (Ward 164) से राम स्वरूप कनौजिया, संगम विहार ए (Ward 163) से अनुज शर्मा, ग्रेटर कैलाश (Ward 173) से ईशना गुप्ता और विनोद नगर (Ward 198) से गीता रावत को टिकट दिया गया है। शालीमार बाग बी (Ward 56) से बबीता अहलावत, अशोक विहार (Ward 65) से सीमा विकास गोयल, चांदनी चौक (Ward 74) से हर्ष शर्मा और चांदनी महल (Ward 76) से मुद्दासिर उस्मान कुरैशी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा द्वारका बी (Ward 120) से राजबाला सेहरावत, मुंडका (Ward 35) से अनिल लाकरा, नारायणा (Ward 139) से राजन अरोड़ा और दिचांव कलां (Ward 128) से नीतू केशव चौहान को पार्टी ने टिकट दिया है।
AAP का लक्ष्य—MCD में फिर से मजबूती
AAP ने इन उम्मीदवारों के चयन में जमीनी स्तर पर सक्रियता और स्थानीय मुद्दों की समझ को प्राथमिकता दी है। पार्टी का कहना है कि ये सभी प्रत्याशी जनता के बीच लगातार काम कर रहे हैं और निगम में पारदर्शिता व विकास के एजेंडे को आगे बढ़ाएंगे। MCD उपचुनाव को लेकर राजधानी में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है, और आम आदमी पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इस बार भी हर सीट पर जोरदार मुकाबला करने के लिए तैयार है।
Leave a comment