
India Canadanews: भारत और कनाडा के बीच बीते कुछ दिनों से विवाद चल रहा है, जो कि थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें, कनाडा के PM ट्रूडो ने भारत पर खालिस्तानी आंतकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था। जिसके बाद से ये विवाद जारी है, हाल ही में कनाडाई नेता पियरे पोइलिवरे ने एक बार फिर कनाड के प्रधानमंत्री ट्रूडो की आलोचना की है,उन्होंने PM ट्रूडो को नाजी लड़ाकेसे मिलने और उसे सम्मानित करने के लिए माफी मांगने को कहा है।
पियरे ने एक्स पर लिखा, "PM ट्रूडो की पार्टी ने इस सप्ताह यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की कनाडा यात्रा के दौरान संसद में नाजी 'दिग्गजों' को मान्यता दी, जिसे कनाडाई नेता प्रतिपक्ष ने एक बड़ी गलती कहा है, साथ ही कनाडाई नेता पोइलिवरे ने PM ट्रूडो पर आरोप लगाया है कि इस तरह के इवेंट के लिए PM कार्यालय जिम्मेदार है।
एंथनी रोटा ने यहुदियों से मांगी माफी
पियरे ने ये ट्वीट ह्यूमन राइट्स ग्रुप फ्रेंड्स ऑफ साइमन वीसेंथल सेंटर के जवाब में दिया है, ह्यूमन राइट्स ग्रुप ने एक्स पर लिखा था, "FSWCइस बात से हैरान है कि कनाडा की संसद में एकमुजरिम व्यक्ति का खड़े होकर सम्मान किया गया।"
इस मामले को बढ़ता देख कनाडा संसद के स्पीकर एंथनी रोटा ने माफी मांगी है, उन्होंने कहा कि ये उनका निजी फैसला था, साथ ही उन्होंने कहा, "मुझे उस व्यक्ति के बारे में जानकारी नहीं थी, बाद में जब मुझे जानकारी मिली तो मुझे अपने फैसले पर पछतावा हुआ" इसके साथ ही उन्होंने यहुदियों से भी माफी मांगी।
भारत के खिलाफ आरोपों पर भी ट्रूडो से मांगा गया सबूत
कनाड के PM जस्टिन ट्रूडो ने कुछ दिनों पहले ही भारत पर खालिस्तानी आंतकी निज्जर की हत्या का आरोप लगाया था, जिस पर पियरे ने कहा है, कि, "मुझे लगता है कि PM ट्रूडो को सभी सबूतों के साथ सामने आना चाहिए, हमें भी सभी सबूतों को जानने की जरूरत है ताकि कनाडा के नागरिक इस पर फैसला ले सकें।
Leave a comment