
PM Surya Ghar Yojana: कड़ाके की ठंड हो या झुलसाती गर्मी, घरों में गीजर, हीटर, एसी और फ्रिज जैसे बिजली उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ जाता है। ऐसे में आम लोगों की सबसे बड़ी चिंता बढ़ते बिजली बिल को लेकर रहती है। लेकिन केंद्र सरकार की एक खास योजना ने इस परेशानी से लाखों परिवारों को राहत दी है। हम बात कर रहे हैं पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की, जिसने लोगों को भारी बिजली बिल से छुटकारा दिलाने का काम किया है।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, फरवरी, 2024 में शुरू हुई पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से अब तक 25 लाख से ज्यादा परिवारों का बिजली बिल जीरो हो चुका है। इस योजना के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, जिससे लोग खुद बिजली बना रहे हैं और बिजली बिल की चिंता से मुक्त हो रहे हैं।
क्या है साल 2027 का लक्ष्य?
पीएम नरेंद्र मोदी ने फरवरी, 2024 में इस योजना की शुरुआत की थी। इसका मकसद आम लोगों को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना है। केंद्र सरकार ने इस योजना के तहत साल 2027 तक देश के 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने का लक्ष्य तय किया है। योजना को शुरुआत से ही लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
300 यूनिट तक मुफ्त बिजली
पीएम सूर्य घर योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली मिलती है। इसके साथ ही सरकार की ओर से सोलर पैनल लगवाने पर 78 हजार रुपये तक की सब्सिडी भी दी जा रही है। इसी वजह से यह योजना तेजी से लोकप्रिय हो रही है और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ रहे हैं।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस योजना को अपनाने वाले लाखों परिवारों को अब बिजली बिल नहीं देना पड़ रहा है। सोलर पैनल से न सिर्फ बिजली की बचत हो रही है, बल्कि पर्यावरण को भी फायदा मिल रहा है। लोग एक बार निवेश करके करीब 25 साल तक सस्ती और स्वच्छ बिजली का लाभ उठा सकते हैं, क्योंकि सोलर पैनल की औसत उम्र लगभग 25 साल मानी जाती है।
इस योजना के तहत मिलती है सब्सिडी
इस योजना के तहत बिजली खपत के हिसाब से सब्सिडी दी जाती है। 0 से 150 यूनिट खपत पर 1 से 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर 30 से 60 हजार रुपये तक की सब्सिडी मिलती है। वहीं 150 से 300 यूनिट या उससे ज्यादा खपत के लिए 2 से 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता वाले पैनल पर 60 से 78 हजार रुपये तक की सरकारी मदद दी जा रही है।
Leave a comment