Haryana News: बल्लभगढ़ में सिगरेट गोदाम में बड़ी डकैती, चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

Haryana News: बल्लभगढ़ में सिगरेट गोदाम में बड़ी डकैती, चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की लूट

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में देर रात एक बड़ी और सनसनीखेज डकैती की वारदात सामने आई है। भुद्दत कॉलोनी, सीही रोड स्थित सिंगला धर्मशाला के पास गली नंबर-3 में बने श्री श्याम सेल के बीड़ी-सिगरेट सप्लाई करने वाले गोदाम को बदमाशों ने निशाना बनाया। चार चोरों ने गोदाम में घुसकर वहां ड्यूटी कर रहे मजदूर को बंधक बना लिया और गोदाम से लाखों रुपये का महंगा सिगरेट का सामान लूटकर फरार हो गए।

गोदाम मालिक पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को ही उनके गोदाम में करीब 80से 90लाख रुपये की कीमत का सिगरेट का स्टॉक लाकर रखा गया था। रविवार को गोदाम के सभी कर्मचारियों की छुट्टी थी, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर एक वर्कर सतीश को रात में चौकीदार के रूप में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। सतीश रात में गोदाम के अंदर ही मौजूद था।

रात करीब ढाई बजे से 4बजे के बीच चार बदमाश गोदाम में दाखिल हुए। उन्होंने सबसे पहले सतीश के साथ मारपीट की और उसे जबरन गोदाम के अंदर ले जाकर दरवाजे खुलवाए। इसके बाद बदमाशों ने गोदाम के अंदर बने दो कमरों के ताले तोड़ दिए और वहां रखी महंगी ब्रांडेड सिगरेट की पेटियां उठाकर ले गए। जाते-जाते बदमाशों ने सतीश के हाथ-पैर और मुंह बांध दिए, ताकि वह किसी को सूचना न दे सके।

सुबह करीब 7बजे चोरी की जानकारी मिली। जब अन्य कर्मचारी गोदाम पर पहुंचे तो उन्होंने सतीश को घायल अवस्था में, बंधा हुआ पाया। इसके बाद तुरंत गोदाम मालिक और पुलिस को सूचना दी गई। सुबह करीब 9बजे गोदाम की जांच की गई तो अंदर दो कमरों के ताले टूटे मिले और वहां रखी 40से 50पेटी अलग-अलग कंपनियों की सिगरेट गायब पाई गई।

गोदाम से शहर की कई दुकानों पर थोक में सिगरेट सप्लाई की जाती थी। यहां गोल्ड फ्लैक, रेगुलर, अल्ट्रा, बड़ी गोल्ड और माइल्ड समेत कई नामी कंपनियों की सिगरेट रखी जाती थी, जिनकी बाजार में काफी अधिक कीमत होती है। लुटा गया पूरा सामान इन्हीं ब्रांडों का बताया जा रहा है। वहीं, बल्लभगढ़ सिटी थाना प्रभारी शमशेर सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। एफएसएल और क्राइम ब्रांच की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और घायल वर्कर सतीश से भी पूछताछ की जा रही है। सतीश ने पुलिस को बताया कि चार लोग रात में गोदाम में घुसे थे और मारपीट कर उसे बंधक बनाकर डकैती की गई।

पुलिस के अनुसार गोदाम मालिकों का दावा है कि करीब 80से 90लाख रुपये का माल चोरी हुआ है। शक के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है और इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं इस वारदात में किसी अंदरूनी व्यक्ति की भूमिका तो नहीं है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच जारी है और जल्द ही इस बड़ी डकैती का खुलासा किया।।

Leave a comment