दिल्ली में कोहरे का कहर जारी...यातायात हुआ बाधित, मौसम विभाग ने जारी किया कई राज्यों के लिए अलर्ट

Delhi Weather: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी कोहरे ने एक बार फिर लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। राजधानी की सड़कें आज 30 दिसंबर को भी कोहरे की मोटी चादर में लिपटी नजर आईं, जिससे आम जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर क्षेत्र में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से वाहन चालकों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
यातायात पर दिखा कोहरे का असर
कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन सामान्य से काफी धीमी गति से चलते दिखे। कई जगहों पर विजिबिलिटी इतनी कम थी कि ड्राइवरों को हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर चलना पड़ा। इसका असर सिर्फ सड़क यातायात तक सीमित नहीं रहा, बल्कि रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हुईं। बीते कुछ दिनों से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, वहीं कई फ्लाइट्स की आवाजाही पर भी कोहरे के कारण असर पड़ा है।
मौसम विभाग ने दी सलाह
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, शाहदरा, केंद्रीय दिल्ली, उत्तर-पूर्व, दक्षिण, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिमी, उत्तर-पश्चिम और उत्तर दिल्ली के कई इलाकों में घना कोहरा बना हुआ है। विभाग ने चेतावनी दी है कि ये स्थिति सड़क और हवाई यातायात को प्रभावित कर सकती है, इसलिए लोगों को यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
कई राज्यों में विजिबिलिटी शून्य
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 30 दिसंबर की सुबह उत्तर भारत के कई हिस्सों में हालात और भी गंभीर रहे। पंजाब के आदमपुर, भटिंडा और हलवारा, उत्तर प्रदेश के आगरा, प्रयागराज और हिंडन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य मीटर दर्ज की गई। अमृतसर और पश्चिम बंगाल के कलाईकुंडा में विजिबिलिटी 50 मीटर रही, जबकि दिल्ली के पालम में भी विजिबिलिटी 50 मीटर और अंबाला में 300 मीटर दर्ज की गई।
सैटेलाइट इमेजरी से पता चला है कि उत्तर, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत के बड़े हिस्सों में घने निचले बादलों की परत फैली हुई है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड के दक्षिणी हिस्सों और उत्तर प्रदेश में घना कोहरा देखा गया। गंगा के मैदानी इलाकों में बिहार, उत्तर झारखंड और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्रों में भी कोहरे का असर बना हुआ है।
द्वारका एक्सप्रेसवे की हालत
दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे समेत कई इलाकों से सामने आए विजुअल्स में सड़कें घने कोहरे में ढकी दिखीं, जहां वाहनों की हेडलाइट्स जल रही थीं और दूर तक देखना मुश्किल हो रहा था। हालांकि राहत की बात यह है कि बीते दिन की तुलना में आज कोहरा थोड़ा कम रहा, क्योंकि कल कई जगहों पर विजिबिलिटी पूरी तरह शून्य हो गई थी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की जरूरत है।
Leave a comment