
Economic crisis in pakistan:इस समय पाकिस्तान अपनी आर्थिक तंगी से जुझ रहा है। देश में कैसे हालात है उसके बारे में बताने की जरूरत नहीं है क्योंकि आए दिन पाकिस्तान से आटा-चावल के लिए लोगों द्वारा छीना-छपटी की वीडियो वायरल हो रही है। वहीं पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ बीते कुछ दिनों से जनता को असली स्थितियों से अवगत करा रहे हैं। इस बीच उन्होंने भारत से रिश्तों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि भारत से तीन युद्ध के बाद उनका देश अपने सबक सीख चुका है।
पाकिस्तान अब शांति चाहता है- पीएम शरीफ
दरअसल एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से भारत के साथ रिश्तों को लेकर सवाल किया गया था जिसका जवाब देते हुए पीएम शहबाजने कहा कि आजादी के बाद से तीन युद्धों में पाकिस्तान ने सबक सीखे हैं और वे अब शांति चाहते हैं। साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन कश्मीर में जो कुछ भी हो रहा है, वह रुकना चाहिए।
वहीं शरीफ ने भारत को कश्मीर पर कोई भी धमकी नहीं दी, बल्कि भारत से वार्ता की अपील करते दिखे। हालांकि, उन्होंने कश्मीर में मानवाधिकार उल्लंघन के झूठे आरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और कहा कि इन कदमों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हमारे पास इंजीनियर हैं, डॉक्टर हैं और कुशल कारीगर है। हम इन संपत्तियों को खुशहाली और क्षेत्र में शांति लाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, ताकि दोनों देश विकास कर सकें। यह हम पर ही निर्भर है कि हम शांतिपूर्वक ढंग से रहें और प्रगति करें या एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए अपना समय और संसाधन दोनों खराब करें।
तीन युद्ध के बाद हमने सबक सीख लिए है-शरीफ
उन्होंने आगे कहा कि हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े और इनसे लोगों को सिर्फ परेशानी, गरीबी और बेरोजगारी ही मिली है। हमने अपने सबक सीख लिए हैं और अब शांति से रहना चाहते हैं, बस हमारी असल परेशानियों का निपटारा हो जाए। इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि अब पाकिस्तान बम और गोला-बारूद बनाने में अपने संसाधन खराब नहीं करना चाहता। हम (भारत और पाकिस्तान)दोनों ही परमाणु शक्ति संपन्न देश हैं। ईश्वर न करे अगर कोई युद्ध हो जाए। आखिर उसके बाद कौन बचेगा कि हमारे बीच क्या हुआ।
Leave a comment