PM Modi Will Interact Today With 21 State Chief Ministers : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत, कोरोना होगा मुख्य विषय

PM Modi Will Interact Today With 21 State Chief Ministers :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे 21 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत, कोरोना होगा मुख्य विषय

नई दिल्ली :  पूरी दुनिया में कोरोना का संकट है.देश में भी कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. वहीं देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यानी आज और बुधवार को कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्तालाप करेंगे. पीएम मोदी आज दोपहर को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे.

आपको बता दें, आज दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे. इनमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं.पीएम मोदी बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे. इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश शामिल हैं.

वहीं ये भी बता दें कि,देश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है. कोरोना के बढ़ते मामलों के लेकर ये दो दिनों के डिजिटल बैठक होने जा रही है.वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने कोविड-19 महामारी से ज्यादा प्रभावित इलाकों में इसके प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों और स्थिति के प्रभावी प्रबंधन के रोडमैप की समीक्षा की थी.

Leave a comment