PM Modi Will Address Country Today : पीएम मोदी आज शाम देश को करेंगे संबोधित, अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- जरूर सुने संबोधन

PM Modi Will Address Country Today : पीएम मोदी आज शाम देश को करेंगे संबोधित, अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- जरूर सुने संबोधन

नई दिल्ली :भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी जानकारी दी और ये भी कहा कि, कि आप लोग 4 बजे पीएम मोदी का संबोधन जरूर सुनें. साथ ही अब सबकी निगाहें इस संबोधन पर टिकी हैं कि पीएम मोदी आज क्या बोलेंगें.

आपको बता दें कि, पीएम मोदी आज शाम 4 बजे भारत को संबोधित करने वाले है. वहीं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन देंगे तो हर कोई सोच रहा है कि मोदी किस मुद्दे पर बोलेंगे. उनकी प्राथमिकता क्या होगी. एलएसी पर लगातार गुस्ताखी कर रहे चीन को रास्ते पर लाने के लिए मोदी कोई प्लान पेश करेंगे या कोरोना पर कुछ बड़ा ऐलान करेंगे.

वहीं भारत में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. साथ ही पीएम मोदी भी खुद कई बार लोगो के बता चुके है कि, एक दूसरे से दो गज की दूरी रखना और मास्क या फेसकवर से फेस कवर करना ही कोरोना संक्रमण से बचने का सही तरीका है. साथ ही आज 30 जून को अनलॉक-1 खतम हो रहा है. 1 जुलाई से अनलॉक-2 लागू हो रहा है. वहीं ऐसे में सबकी नजर प्रधानमंत्री के आज के संबोधन पर टिकी है की प्रधानमंत्री मोदी क्या कहेंगें.

साथ ही सब ये उम्मीद भी लगाए बैठे हैं कि, पीएम मोदी चीन मामले पर भी बात कर सकते है. क्योंकि एक दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने बहुत बड़ा फैसला किया है. ये फैसला चीन के 59 ऐप्स पर बैन करने का था. इन ऐप्स को इनफॉर्मेंशन टेक्नॉलोजी एक्ट के सेक्शन 69A के तहत बैन किया गया है.

Leave a comment