अक्षय कुमार के बाद रजनीकांत स्वच्छता अभियान के लिए आए आगे, पोस्ट कर कही ये बात

अक्षय कुमार के बाद रजनीकांत स्वच्छता अभियान के लिए आए आगे, पोस्ट कर कही ये बात

Swachhata  Abhiyaan: पीएम मोदी ने 30 सितंबर को सोशल मीडिया साइट एक्स पर स्वच्छता अभियान को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, "स्वच्छ भारत देश के सभी निवासियों की सामूहिक जिम्मेदारी है..आइए हम सब मिलकर कल सुबह 10 बजे एक घंटा स्वच्छता के लिए समर्पित करें और एक उज्ज्वल निर्माण में मदद करें.."जिसके बाद तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने इस अभियान में हिस्सा लिया। पहले अक्षय कुमार ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लेते हुए अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

रजनीकांत का पोस्ट हो रहा वायरल

उसके बाद अब साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने  अपने सोशल मीडिया पर स्वच्छता अभियान के लिए एक पोस्ट किया। इसमें रजनीकांत ने लिखा, "स्वस्थ वातावरण की शुरुआत साफ वातावरण से होती है..आइए भारत को स्वच्छ रखें.." एक्टर का ये पोस्ट अब तेजी से वायरल हो रही है। फैंस रजनीकांत के पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने लगाया झाड़ू

गौरतलब है अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था -"देश से बाहर होना मुझे स्वच्छता अभियान को श्रद्धांजलि देने से नहीं रोक सकता। इसलिए मैं कहूंगा कि आप जहां भी हों, अपने स्थान और दिमाग को अव्यवस्था मुक्त रखने के लिए अपना योगदान दें..."तस्वीर में एक्टर झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

Leave a comment