फ्रांस, UAE और बहरीन यात्रा के बाद भारत लौटे पीएम मोदी

फ्रांस, UAE और बहरीन यात्रा के बाद भारत लौटे पीएम मोदी

पीएम मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के बाद अपने देश भारत लौट आए है। प्रधानमंत्री मोदी को यूएई में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से नवाजा गया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा के बाद मंगलवार की सुबह स्वदेश लौट आए हैं। दरअसल पीएम मोदी संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और फ्रांस की यात्रा पर 22अगस्त को रवाना हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने फ्रांस में जी-7शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप समेत कई देशों के  नेताओं से बातचीत भी की।

वही इस दौरान पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर और भारत पाकिस्तान के मुद्दों को द्विपक्षीय बताया और कहा कि इन मामलों में भारत किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप नहीं चाहता। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी को यूएई में सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'ऑर्डर ऑफ जायद' से नवाजा गया। आपको बता दें कि पीएम मोदी की बहरीन यात्रा भारत के किसी प्रधानमंत्री की पहली खाड़ी देश में यात्रा थी।

 

Leave a comment