पहले की मां की तारीफ, फिर चोट को लेकर पूछा हाल...नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने की बात

पहले की मां की तारीफ, फिर चोट को लेकर पूछा हाल...नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी ने की बात

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं। जहां एक तरफ अबतक खिलाड़ियों ने पांच मेडल भारत के नाम कर दिए हैं। वहीं दूसरी तरफ जालिन थ्रो के फाइनल में भारतीय एथलीट नीरज चोपडा ने सिल्वर मेडल हासिल कर लिया है। ये मुकाबला स्टैंड डी फ्रांस स्टेडियम ने हुआ था। इसके बाद पीएम मोदी ने नीरज चोपडा से फ़ोन पर भी बात की, जिसके बाद उन्होंने खिलाड़ी को इस जीत के लिए बधाई दी है।

पीएम मोदी ने फ़ोन पर बात करने के दौरान नीरज चोपडा से उनकी चोटों के बारे में पूछा। इसके अलावा उन्होंने नीरज की मां की खेल भावना की भी तारीफ की। साथ ही साथ फ़ोन पर बात करने से पहले ही पीएम मोदी ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भी पोस्ट के जरिए नीरज चोपडा को बधाई दी। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था कि नीरज चोपडा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण है। उन्होंने बार बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। भारत के खुशी है कि वो एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं, सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई। वो अपने आने वाले आगामी एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। 26 साल के नीरज ओलंपिक में एथलेटिक्स आपके क्षेत्र में दो मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी बन चुकें हैं।

ओलंपिक में खुद का ही तोड़ दिया रिकॉर्ड

नीरज ने लगातार दूसरे ओलंपिक में मेडल हासिल किया है। पेरिस ओलंपिक में नीरज ने अपना ही रिकॉर्ड ब्रेक किया है, पिचले ओलंपिक में उन्होंने 87.58 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था, वहीं इस बार उन्होंने 89.45 मीटर थ्रो किया है। नीरज चोपड़ा का इस मैच के लिए उनके गांव पानीपत के उनके खंडरा में बड़ी स्क्रीन लगाई है, पिछले ओलंपिक में उन्होंने 87.58 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया था, वहीं इस बार उन्होंने 89.45 मीटर थ्रो किया है। नीरज चोपड़ा का इस मैच के लिए उनके गांव पानीपत के उनके खंडरा में बड़ी स्क्रीन लगाई गई थी, इतना ही नहीं उनके मेडल जीतने पर पूरे गांव में आतिशबाजी हुई।

Leave a comment