
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। इस मुलाकात में दोनों देश के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। दोनों देशों के प्रतिनिधि मंडल इस दौरान मौजूद रहे। दोनों देशों के बीच आतंकवाद, व्यापार समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की गई। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात न्यूयॉर्क में हुई। अमेरिका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध के बीच पीएम मोदी और रूहानी की मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है।
वही दोनों नेताओं ने चाबहार बंदरगाह और इसकी महत्ता पर चर्चा की।दोनों नेताओं ने इसके अलावा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की और साझा हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर विचार साझा किए। दोनों नेताओं ने 2015में उफा में अपनी पहली बैठक के बाद द्विपक्षीय रिश्तों में हुई प्रगति की सकारात्मक समीक्षा की।

Leave a comment