PM Modi Inaugurates Patrika Gate : पीएम मोदी ने जयपुर के पत्रिका गेट का किया उद्घाटन, कहा- भारतीय मीडिया को ‘ग्लोबल’ होने की जरूरत है

PM Modi Inaugurates Patrika Gate : पीएम मोदी ने जयपुर के पत्रिका गेट का किया उद्घाटन, कहा- भारतीय मीडिया को ‘ग्लोबल’ होने की जरूरत है

नई दिल्ली:  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जयपुर में जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर समाचारपत्र समूह ‘पत्रिका’ की ओर से निर्मित ‘पत्रिका गेट’ का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, हर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की उपस्थिति मजबूत हुई है , ऐसे में भारतीय मीडिया को भी ‘ग्लोबल’ होने की जरूरत है.

आपको बता दें कि, पीएम मोदी ने कहा, मीडिया द्वारा सरकार की आलोचना स्वाभाविक है और इससे लोकतंत्र मजबूत हुआ है. साथ ही उन्होनें कोरोना वायरस महामारी को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया की सराहना करते हुए इसे लोगों की ‘अभूतपूर्व ’ सेवा बताया है. उन्होनें कहा कि, भारत के स्थानीय उत्पाद आज ग्लोबल हो रहे हैं. भारत की आवाज भी और ज्यादा ग्लोबल हो रही है. दुनिया भारत को और ज्यादा गौर से सुनती है.

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, अक्षर हमारी भाषा की, हमारी अभिव्यक्ति की पहली इकाई होते हैं. संस्कृत में अक्षर का अर्थ है, जिसका क्षरण न हो, यानि जो हमेशा रहे. हजारों साल पहले जो विचार, जो ज्ञान किसी ऋषि, वैज्ञानिक ने हमें दिया, वो आज भी संसार को आगे बढ़ा रहा है.आज text और tweet के इस दौर में ये और ज्यादा जरूरी है कि हमारी नई पीढ़ी गंभीर ज्ञान से दूर न हो जाए.

Leave a comment