अमेरिका ने H1-B वीजा में दी ढील, अब वीजा रिन्यू करने के लिए नहीं छोड़ना होगा देश, जानें डिटेल

अमेरिका ने H1-B  वीजा में दी ढील, अब वीजा रिन्यू  करने  के लिए नहीं छोड़ना होगा देश, जानें डिटेल

PM Modi At Reagam Center: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चार दिवसीय अमेरिका दौरा समाप्त हो गया है। भारत और अमेरिका के बीच इस चार दिवसीय दौरे में PMनरेंद्र मोदी ने यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप फोरम को भी संबोधित किया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। जिस के दौरान PM ने H1-Bवीजा को लेकर लोगों को एक बड़ा अपडेट दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन सेंटर में आये लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि   आप लोगों ने इस पूरे हॉल को भारत का फुल मैप बना दिया है। मुझे ऐसा लग रहा है कि, जैसे मेरे सामने एक मिनी इंडिया आगया है। मैं आप लोगों को अमेरिका में भारत की सुंदर तस्वीर दिखाने के लिए धन्यवाद करता हूँ।इसके साथ ही पीएम ने अमेरिकी राष्ट्रपतिजो बाइडेन का धन्यवादकरते हुए कहा कि, भारत-अमेरिका पार्टनरशिप को एक नई ऊंचाई तक ले जाने में उनका अहम योगदान रहा है। बाइडेन एक सुलझे हुए और अनुभवी राजनेता हैं।

PM  ने की अहम घोषणाएं

PM मोदी ने संबोधन के दौरान लोगों को बताया कि भारत इस वर्ष सिएटर में एक नया कॉन्सुलेट खोलने वाला है। इसके साखथ ही अमेरिका के दो अन्य शहरों में भी भारतीय कॉन्सुलेट खोलने की तैयारी कि जा रही है। वहीं,भारत के शहर बेंगलुरु और अहमदाबाद में अमेरिका के भी नए कॉन्सुलेट खोले जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने अमेरिका में रह रहे लोगों को H1-Bवीजा को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने लोगों को बताया कि, दोने देशों के बीच अब यह फैसला लिया गया है कि एच1-बी वीजा को रिन्यू कराने के लिए भारतीयों को अमेरिका से बाहर नहीं जाना होगा। अमेरिका में रहते हुए ही अब ये वीजा रिन्यू हो जाएगा।

Leave a comment