
अमेरिकी स्ट्राइक में ईरान के जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ती तनातनी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की है।
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने ट्रंप को नए साल की बधाई दी। इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय ने बयान जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री ने आपसी हितों को बढ़ावा देने वाले क्षेत्रों में सहयोग की बात कही। भारत और अमेरिका के संबंध मजबूत हुए हैं। पिछले साल दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। आपसी हितों के क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति ट्रंप के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई।
उल्लेखनीय है कि ट्रंप के आदेश पर ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्डस कॉर्प्स के कमांडर सुलेमानी पर 3जनवरी को ड्रोन हमला किया गया था। यह हमला बगदाद इंटरनेशल एयरपोर्ट रोड पर किया गया। हमले की ईरान में व्यापक निंदा हुई है। देश के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और राष्ट्रपति हसन रूहानी ने अमेरिका से बदला लेने का संकल्प लिया है।
सुलेमानी की मौत के बाद खाड़ी क्षेत्र में तनाव के चलते तेल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। उनकी मौत के तत्काल बाद चार प्रतिशत तक प्रति बैरल कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी हुई। इसका असर भारत पर भी पड़ रहा है।
Leave a comment