
नई दिल्ली : कोरोना के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं.संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है.कोरोना की दवा अभी फाइनल मोड पर नहीं पहुंची है.इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम मोदी से देश से कहा है कि, जबतक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं.
आपको बता दें कि, कुछ ऐसे ही शब्द देश के पीएम ने देशवासियों को कहे है कि, देश में कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. देश कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है. आर्थिक हालत को सुधारने के लिए धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ा जा रहा है. साथ ही देश दुनिया में कोरोना वैक्सीन पर काम जोरों पर है. हर देश जल्दी से जल्दी कोरोना वैक्सीन इजात कर उसका सफल ट्रायल करके दुनिया तक वैक्सीन पहुंचाना चाहता है. लेकिन अभी तक दवा नहीं बन पाई. इसी बात को लेकर पीएम मोदी ने देश को चेताया की जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं. क्योंकि जरा सी ढिलाई लोगों की जान खतरे में डाल सकती है.
वहीं पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ये बात सच है कि सावधानी में ही सुरक्षा है.जितना नियमों का पालन किया जाएगा. एतिहात बरता जाएगा.. उतना ही कोरोना के कहर से बचा जा सकता है..क्योंकि जरा सी और ढील का मतलब है कोरोना को बुलावा देना.
Leave a comment