PM Modi India-EU Summit : पीएम मोदी ने 15वीं भारत-यूरोपीय संघ में यूरोप से निवेश और प्रौद्योगिकी को किया आमंत्रित

PM Modi India-EU Summit : पीएम मोदी ने 15वीं भारत-यूरोपीय संघ में यूरोप से निवेश और प्रौद्योगिकी को किया आमंत्रित

नई दिल्लीपीएम नरेंद्र मोदी ने भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में भाग लिया. पीएम नरेंद्र मोदीवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडिया-ईयू समिट में शामिल हुए. वहीं यह भारत और यूरोपीय संघ का 15वां शिखर सम्मेलन था. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व शांति के लिए भारत और यूरोपीय संघ की भागीदारी बहुत जरूरी है. हमें कोरोना महामारी के चलते मार्च में इस सम्मेलन को रद्द करना पड़ा था, यह अच्छा है कि हम वर्चुअल माध्यम से आज एक साथ आ पाए हैं.

आपको बता दें कि, पीएम मोदी भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के हमारी कोशिशों में हम यूरोप से निवेश और प्रौद्योगिकी को आमंत्रित करते हैं. भारत और यूरोपीय संघ प्राकृतिक साझेदार हैं. हमारी साझेदारी विश्व की शांति और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है. यह वास्तविकता वैश्विक स्थिति में और भी स्पष्ट हो गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि, भारत और यूरोपीय संघ के संबंधों के महत्व को भी रेखांकित किया. उन्होंने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ 'नेचुरल पार्टनर' हैं. विश्व शांति और स्थायित्व के लिए हमारी भागीदारी बहुत मायने रखती है. उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक हालातों को देखा जाए तो यह हकीकत और ज्यादा रूप से स्पष्ट होकर सामने आई है.

पीएम ने आगे कहा कि, इस वार्ता से यूरोप के साथ भारत के आर्थिक और सांस्कृ्तिक संबंध मजबूत होंगे. सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया, वहीं यूरोपीय पक्ष का नेतृत्व यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष चार्ल्स मिशेल और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने किया. वहीं इसके अलावा 13 साल की वार्ता के बाद इस डिजिटल सम्मेलन से एक दिन पहले यानी मंगलवार को भारत और यूरोपीय संघ ने एक असैन्य परमाणु सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर किए थे.

Leave a comment