PM Fasal Bima Yojana : मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के किसानों को दी बड़ी राहत, बढाई प्रीमियम के पैसे जमा करने की तारीख

PM Fasal Bima Yojana : मोदी सरकार ने मध्य प्रदेश के किसानों को दी बड़ी राहत, बढाई प्रीमियम के पैसे जमा करने की तारीख

नई दिल्ली :  केंद्र सरकार यानि की पीएम नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों के लिए राहत का ऐलान किया है. बता दें कि, केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रीमियम के पैसे को जमा करने की तारीख को बढ़ा दिया है. सरकार का यह फैसला मध्य प्रदेश के किसानों के लिए है.

आपको बता दें कि, मोदी सरकार ने फसल बीमा योजना के प्रीमियम के पैसे को जमा करने की तारीख को बढ़ा दिया है. दरअसल, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम भुगतान करने की तारीख बढ़ाने की मांग की थी.इस मांग पर निर्णय लेते हुए केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए 7सितंबर तक तारीख बढ़ाकर इसे मंजूरी दे दी.

वहीं पटेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि, केन्द्र ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत प्रीमियम भुगतान की तारीख रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, देवास और हरदा जिलों में बढ़ाकर 7सितंबर कर दी है.साथ ही इससे पहले पटेल ने प्रदेश के 15 जिलों में हाल ही में हुई भारी बारिश को देखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा प्रीमियम के भुगतान की अंतिम तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 7 सितंबर करने का अनुरोध किया था. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि बीमा कंपनी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष, सह-प्रबंध निदेशक एमके पोद्दार को बुधवार को लिखे पत्र में पटेल ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के कारण 15 जिलों में किसान समय पर फसल बीमा प्रीमियम का भुगतान नहीं कर सके हैं.

Leave a comment