New Year : नए साल पर कर रहे हाउस पार्टी का प्लान? जानें घर में लीगली कितनी रख सकते हैं शराब

New Year : नए साल पर कर रहे हाउस पार्टी का प्लान? जानें घर में लीगली कितनी रख सकते हैं शराब

New Year : न्यू ईयर में बस कुछ ही दिन बचे है,ऐसे में नए साल पर बहुत से लोग घर में पार्टी करने का प्लान बना रहे होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि आप भारत में अपने घर में कितनी शराब रख सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको इसी से जुड़ी जानकारी देने वाले है, आइए जानते है...

आप घर में कितनी शराब रख सकते है?

आपको बता दें कि, इंडिया में हर इंसान शराब पी सकता है। लेकिन वह एक निश्चित मात्रा में ही अपने घर में शराब ऱख सकता है। आबकारी विभाग नियम के अनुसार इंडिया के हर राज्य में अलग-अलग नियम होते है। इसका मतलब है कि इंडिया में केंद्र सरकार ने इसको लेकर कोई नियम नहीं बनाया है। हर राज्य में घर में शराब ऱखने के अलग-अलग निश्चित मात्रा के नियम हैं।

1.राजधानी दिल्ली में 18लीटर शराब स्टॉक कर सकते हैं।

2.उत्तर प्रदेश में 6लीटर शराब स्टॉक कर सकते हैं।

3.हरियाणा में 6लीटर देशी शराब और विदेशी शराब 18लीटर स्टॉक कर सकते हैं।

4.बिहार में 12बीयर की बोतल और देशी शराब 1लीटर रख सकते है।

5.हिमाचल में हर इंसान 36बोतल व्हिस्की की घर में ऱख सकता है,और 48बोतले बीयर की ऱख सकता है।वहीं L-50लाइसेंस प्राप्त करन के बाद, इस सीमा को बढ़ा भी सकते है।

Leave a comment