PERU: अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर फायरट्रक से टकराया LATAM, दो की मौत

PERU: अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर फायरट्रक से टकराया LATAM, दो की मौत

लीमा: पेरू के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर बड़ा हादसा हो गई है। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि जॉर्ज चावेज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर विमान एक फायरट्रक से टकरा गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। इस विमान ने शुक्रवार को उड़ान भरी थी हालांकि घटना में किसी भी यात्री और चालक दल के सदस्य की मौत नहीं हुई है। वहीं पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने ट्वीट कर दमकलकर्मियों की मौत पर शोक जताया और उनके परिवारों के लिए अपनी संवेदना जताई है।

फायरट्रक से टकरा विमान

जानकारी के अनुसार, हवाई अड्डे के रनवे पर विमान ने उड़ान भरी तो दमकल का ट्रक रनवे में घुस गया और विमान फायरट्रक से टकरा गया। साथ ही फायरट्रक में आग लग गई। जिसके बाद फायरट्रक के दो लोगों की मौत हो गई लेकिन विमान में बैठे सभी यात्रा सुरक्षित है। बता दें कि LATAM एयरलाइंस से जुड़ी एक महीने में यह दूसरी घटना है। हाल में इस एयरलाइन के एक विमान का हिस्सा एक भयंकर तूफान के दौरान नष्ट हो गया था। इसके बाद आपात लैंडिंग करानी पड़ी थी।

बता दें कि हाल में दिल्ली एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट के इंजन में आग लगने का मामला सामने आया था यह हादसा दिल्ली से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2131 में हुआ था।  विमान के इंजन में आग लगने का पता चलते ही पायलट ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की. इसके बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

Leave a comment